Noida News: डेटिंग ऐप के जरिए लोगों से करते थे धोखाधड़ी, पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Noida News: डेटिंग ऐप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के चार लोगों को नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग ऐप के जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। इसके बाद चेटिंग करके उनको अपने जाल में फंसाते है। फिर सुनसान इलाके में ले जाकर उनके साथ लूटपाट करते है। इनके पास से कई लोगों का डेटा भी मिला है। इसके अलावा दो बाइक, फर्जी नंबर प्लेट 4 मोबाइल फोन और कैश मिला है।
प्रेसवार्ता में डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि ये लोग पिछले एक साल से सक्रिय है। इनको एसीपी स्वतंत्र कुमार व थाना सेक्टर-24  प्रभारी विद्युत गोल ने टीम की मदद से मदर डेयरी सेक्टर 11 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान अरबाज, विशाल कुमार, उस्मान और हिमांशु के रूप में हुई है। अब तक 12 से ज्यादा लोगों को ये अपना शिकार बना चुके है। इनके मोबाइल डेटा के जरिए पीड़ितों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। ये लोग ग्राइंडर गे ऐप पर लड़कों से दोस्ती करते है। व्यक्ति को किसी सुनसान इलाके में बुलाते है। वहां तमंचा और हथियार के बल पर उससे लूटपाट करते है। लूटपाट के जरिए मिलने वाले पैसे ये लोग मौज मस्ती के लिए खर्च करते है। इनके गैंग का लीडर विशाल है। सिर्फ विशाल ही 11वीं तक पढ़ा है।
नशे के बहाने बना गैंग
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि हम चारों लोग नशा करने के लिये पार्क में मिलते रहते थे। वही हम लोगों ने इस ऐप के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधडी करने की योजना बनाई। इनके पास बरामद दोनों बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है। कहीं पकडे ना जाये इस डर से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते है। यदि मोटरसाइकिल कही छूट जाये तो पकड़े जाने से बचने के लिये इंजन नंबर व चेसिस नंबर तक मिटा दिया है।
लगातार तीन दिन तीन घटनाएं
-9 जुलाई  को एक लड़के को सेक्टर 34 ऐप के माध्यम से फंसाया। उससे 25000 रुपए व दो मोबाइल जिसमे एक मोबाइल वीवो व दूसरा मोबाइल मोटोरोला कंपनी का छीन लिया।
-10 जुलाई को चारों ने मिलकर एक व्यक्ति को डेटिंग ऐप के माध्यम से शिकार बनाकर सेक्टर 15 गोल चक्कर नाले के पास सुनसान जगह पर बुलाया। जिससे एक मोबाइल ओपो कंपनी का ले लिया।
11 जुलाई  को एम ब्लाक सेक्टर 11 नोएडा से हमने एक और लडके को ऐप के माध्यम से दोस्ती कर बुलाया। उससे मोबाइल फोन वीवो कंपनी रंग स्लेटी व 5000 रुपये धोखाधडी कर लिए।

Noida News: बीटेक, एमबीए और बी फार्मा के स्टूडेंट्स, पकड़े गए आरोपी शिलांग से गांजा मंगाकर, दिल्ली-एनसीआर में करते थे सप्लाई

यहां से शेयर करें