छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
नोएडा। सेक्टर-125 क्षेत्र स्थित निजी विश्वविद्यालय के दो छात्रों पर जानलेवा हमला किए जाने का वीडियो वीरवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मारपीट की घटना मंगलवार शाम की है
वायरल वीडियो में दो युवक बीच सड़क पर सफेद रंग की कार से जा रहे छात्रों को शीशा तोड़ कर डंडे से पीटते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया। वीडियो में आसपास से काफी लोग गुजरते हुए दिख रहे हैं। वायरल हुए वीडियो को 20 से अधिक लोगों ने सोशल मीडिया पर कमिश्नरेट पुलिस को टैग किया।