Noida News: मोबाइल फोन निमार्ता कंपनी से लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन चोरी हो गए। शिकायत पर पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी किए गए 15 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। तीनों को मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
थाना रबुपरा के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 24 में नामी मोबाइल फोन निमार्ता कंपनी है। पिछले तीन महीने के दौरान कंपनी से 15 महंगे मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। इनकी कीमत करीब दस लाख रुपये थी। कंपनी के सिक्योरिटी इंचार्ज अनिल कुमार ने कंपनी में ही काम करने वाले तीन कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-20 में निर्माणाधीन एक इमारत के पास से नामजद आरोपी नैतिक शर्मा निवासी गांव नगला फतेह जिला एटा, शाहरूख निवासी गांव मिजार्पुर कोतवाली रबूपुरा और दीपक निवासी गांव मानपुर कोतवाली टप्पल, जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी किए गए फोन बरामद किए गए।
Noida News: कंपनी से मोबाइल चुराने में तीन कर्मचारी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 फोन किए बरामद

