Noida News: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केंद्र, ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने किया, जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन डीएम मनीष कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत में जिला समन्वयक यज्ञदेव सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने वाले 11 यूथ आइकॉन को सम्मानित किया गया। इन युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे प्रशिक्षण ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद की।
कार्यक्रम में हाल ही में राजकीय आईटीआई नोएडा में आयोजित रोजगार मेले में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए। साथ ही प्रशिक्षित युवाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट्स की कौशल प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसका अवलोकन जिला पंचायत अध्यक्ष ने कर उनकी सराहना की।
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि, कौशल विकास मिशन और ग्रामीण कौशल्य योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। यह न केवल रोजगार दिला रहा है बल्कि युवाओं को सम्मानजनक जीवन जीने का मार्ग भी दिखा रहा है। कार्यक्रम का संचालन एचडीएफसी कौशल केंद्र की हेमलता ने किया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक रवि प्रजापति, कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह, एचडीएफसी प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक विकास गुप्ता, राजकीय आईटीआई और अन्य प्रशिक्षण संस्थानों के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
Noida News: विश्व युवा कौशल दिवस, 11 यूथ आइकॉन सम्मानित

