Noida News: गेस्ट हाउस संचालक, ने रुपये लेने गए व्यक्ति को क्रिकेट बैट से पीटा

Noida News: गेस्ट हाउस संचालक ने रुपये लेने गए व्यक्ति को क्रिकेट के बैट से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना पांच जुलाई को दोपहर एक बजे के आसपास हुई। शिकायत में मोरना निवासी मुनसरीम बेग ने बताया कि बीते दिनों वह अपने रुपये लेने विवेक के पास गए थे। विवेक सेक्टर-43 के ए ब्लॉक स्थित कोठी में गेस्ट हाउस संचालित करता है। उसको देखते ही विवेक ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर विवेक ने मुनसरीम पर क्रिकेट बैट से प्रहार कर दिया। मारपीट में शिकायतकर्ता के हाथ की हड्डी टूट गई। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने विवेक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल शिकायतकर्ता का अब भी एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Greater News: सूरजपुर डीएससी रोड पर जलजमाव की समस्या होगी खत्म, ग्रेनो प्राधिकरण ने सड़क ऊंचाई और चौड़ीकरण पर दिया जोर

यहां से शेयर करें