Noida News: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, राह चलती लड़की से छीना था मोबाइल

Noida News: थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस और छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसीपी स्वतंत्र देव कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 के प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सेक्टर-62 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुका और भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान बाइक सवार डिवाइडर से टकरा कर गिर पड़ा और अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान अंकित तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी, निवासी दीपक विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक छीना हुआ मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार बरामद बाइक करीब तीन माह पूर्व दिल्ली से चोरी की गई थी, जिस संबंध में थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट क्राइम ब्रांच, दिल्ली में मुकदमा दर्ज है।
नोएडा के सेक्टरों में करता था लूटपाट
पूछताछ में अंकित तिवारी ने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल से नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में घूमकर राह चलते लोगों, खासकर महिलाओं से तमंचा दिखाकर मोबाइल और नकदी लूटता था। उसने कबूल किया कि बरामद मोबाइल फोन कुछ दिन पहले सेक्टर-58 क्षेत्र के ग्राम विशनपुरा में एक लड़की से छीना था।

Noida News: पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल, दो कांबिंग में गिरफ्तार

यहां से शेयर करें