Noida News: थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें एक बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह व थाना प्रभारी विद्युत गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम सेक्टर-35 की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक होंडा सिटी कार आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। कार सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बदमाश कार को तेज गति से भगाते हुए सेक्टर-33 के पीछे गंदे नाले की ओर भागे। पीछा करने पर उनकी कार असंतुलित होकर नाले की दीवार से टकरा गई। कार रुकने पर बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान संजीव कुमार पुत्र लाल बहादुर, निवासी घोट कुरोना, मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई। उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद हुए।
कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक अमन बग्गा पुत्र जीवन बग्गा, निवासी मोहल्ला नीम चौक, थाना सिटी पगवाड़ा, जिला कपूरथला (पंजाब) है, जिसके पास से अवैध तमंचा और एक मिस कारतूस मिला। वहीं दूसरा बदमाश सर्वपाल पुत्र पृथपाल सिंह, निवासी ओमेक्स सिटी, बहादुरगढ़ (हरियाणा) है, जिसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
कार से बरामद हुआ भारी मात्रा में चोरी का माल
गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद होंडा सिटी कार की तलाशी लेने पर एक बैग में चोरी का सामान मिला, जिसमें एक एप्पल कंपनी की घड़ी, लेनोवो लैपटॉप का चार्जर, करीब 500 ग्राम पीली धातु की ज्वैलरी, 2 लाख रुपये नकद और घरों के दरवाजे तोड़ने के उपकरण शामिल हैं।
जेल में बना गैंग, फिर शुरू की वारदातें
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे तीनों दिल्ली की जेल में मिले थे, जहां से दोस्ती होने के बाद एक गैंग बनाकर दिल्ली, हरियाणा, नोएडा और गाजियाबाद में चोरी की वारदातें करने लगे। हाल ही में इन्होंने नोएडा के सेक्टर-12 और सेक्टर-20 में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था और चोरी का माल बेचकर अगली वारदात की योजना बना रहे थे।
Noida News: पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल, दो कांबिंग में गिरफ्तार

