Noida News: श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को एक अहम गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात और बिजली व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद, डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मियां खान और डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा तीनों जोनों में पहले ही कांवड़ संघों, शिविर आयोजकों और शांति समितियों के साथ बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं।
डीजे और साउंड सिस्टम को लेकर स्पष्ट निर्देश
कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए डीजे संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वाहनों पर लगाए जाने वाले डीजे की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही ध्वनि का स्तर उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही रखा जाएगा।
विभागीय समन्वय और व्यवस्थाएं
प्रशासनिक विभागों जैसे प्राधिकरण, विद्युत, जलकल, पीडब्ल्यूडी व स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर मार्गों की मरम्मत, साफ-सफाई, जल आपूर्ति और बिजली की अनवरत व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। आकस्मिकता की स्थिति में जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था
मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से कांवड़ मार्गों पर 8 एम्बुलेंस, 16 चिकित्सक, 16 फार्मासिस्ट, 16 वार्ड बॉय और 6 हेल्प डेस्क सहित दवाओं से युक्त चिकित्सा शिविर स्थापित किए जा रहे हैं।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
श्रावण शिवरात्रि पर आयोजित मेलों को ध्यान में रखते हुए कांवड़ सेवा शिविरों पर बैरिकेडिंग, पुलिस तैनाती, सीसीटीवी कैमरों और प्रकाश व्यवस्था की योजना तैयार की गई है। साथ ही मंदिर समितियों से भी समन्वय कर सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
बिजली दुर्घटनाओं की रोकथाम
विद्युत विभाग के सहयोग से कांवड़ मार्गों पर 600 से अधिक बिजली के पोल और 50 से अधिक ट्रांसफार्मरों पर इंसुलेशन का कार्य कराया गया है ताकि विद्युत करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके। जर्जर पोल व तारों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर निगरानी
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर 24७7 निगरानी रखी जा रही है। अफवाह या सांप्रदायिक टिप्पणी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
बल की तैनाती और ब्रीफिंग
कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और पीएसी बल तैनात रहेगा। इस संबंध में सेक्टर-126 नोएडा और जीबीयू आॅडिटोरियम में विस्तृत ब्रीफिंग की गई, जिसमें अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र द्वारा सभी महिला/पुरुष पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
निष्कर्षत:
पुलिस और प्रशासनिक विभागों की संयुक्त तैयारियों से इस वर्ष कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की पूरी योजना तैयार कर ली गई है।
Noida News: कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी सम्पन्न, दिशा-निर्देश जारी

