Noida News: बुधवार को सेक्टर-130 की आंतरिक सड़कों एवं पार्क में सैक्टर- 130 के आरडब्लूए उपाध्यक्ष अशोक चौहान एवं नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग तृतीय के जेइ व इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह व चौधरी देवेंद्र शर्मा द्वारा पौधारोपण किया। जिसमें बेल पत्थर, आंवला, अमरूद, नींबू और अशोक के पौधे लगाए। इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा, लोकेश चौहान, सत्येंद्र गुर्जर, एडी माथुर, सचिन दुबे आदि व्यक्तियों ने भी पौधारोपण किया।
Noida News: सेक्टर 130 में किया गया पौधारोपण

