Noida News: मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश को लगी गोली, तमंचा, कारतूस, एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

Noida News: थाना सेक्टर-49 पुलिस ने चैकिंग के दौरान सेक्टर-76 की तरफ से आने वाले मोटर साइकिल सवार को रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूका बल्कि मोटर साइकिल को पीछ मोडकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल आदि बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि एसीपी ट्विंकल जैन व थाना प्रभारी सेक्टर-49 अनुज कुमार सैनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक लेकर भागने लगा, पुलिस से घिरता देख उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गयी वह घायल हो गया और अस्पताल भेजा गया। एडिशनल डीसीपी ने घायल बदमाश की पहचान सुशील कुमार उर्फ टेरा पुत्र विष्णु नि. ग्रा. यादनगर  जिला हापुड हाल पता झड़िया कालोनी ग्रा. बरौला सै. 49 के रूप में की है। कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस  व एक चोरी की मोटरसाईकिल सुपर स्पलैन्डर न. बरामद की गयी है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
अभियुक्त शातिर किस्म का चोर व लुटेरा है, अभियुक्त द्वारा काफी चोरी व लूट की घटनायें कारित की गयी है, अभियुक्त के ऊपर एक दर्जन से अधिक चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज है, जिसकी गहनता से जांच कर आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, अन्य समस्त विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने जब घायल बदमाश से पूछताछ की तो उसने बताया करीब 1 महीने पहले सै. 75 नोएडा से मोटरसाईकिल सुपर स्पलैन्डर न.  को चोरी किया था, जिसे लेकर वह आज चोरी की किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से जा रहा था।

यह भी पढ़ें: Noida News: चार मंजिला भवन में सिलेंडर फटने से लगी आग, दमकलकर्मियों ने 100 से अधिक लोगों की बचाई जान

यहां से शेयर करें