Noida News: चार मंजिला भवन में सिलेंडर फटने से लगी आग, दमकलकर्मियों ने 100 से अधिक लोगों की बचाई जान

Noida News: सेक्टर-87 स्थित नया गांव में मंगलवार रात एक चार मंजिला रिहायशी भवन में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद फटने से हड़कंप मच गया। भवन में रहने वाले 100 से अधिक लोग छत पर चढ़ गए, जिन्हें दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से बचाया। छह गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
पुलिस के मुताबिक नया गांव निवासी जीतन भाटी ने अपनी जमीन पर चार मंजिला भवन बना रखा है। इस भवन में 80 से अधिक कमरे बने हैं, जिनका इस्तेमाल किराए पर रहने वाले लोगों के लिए किया जाता है। इन कमरों में करीब 150 से अधिक लोग परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार रात 11 बजकर 24 मिनट पर फायर सर्विस यूनिट को भवन में 14 किलोग्राम का एलपीजी गैस का सिलेंडर फटने से आग लगने की सूचना मिली।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से छह गाड़ी रवाना की गईं। इसके अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और एडवांस रेस्क्यू टेंडर रवाना किया गया। मौके पर जाकर देखा तो आग भवन के प्रथम तल पर बने एक कमरे में लगी थी। टीम के पहुंचने से पहले सिलेंडर फट चुका था। कमरे में रखा फ्रीज भी आग की चपेट में आ गया और उसका कंप्रेसर भी फट गया। इसके चलते आग और भड़क गई। दहशत के चलते भवन में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। शुरूआत में कुछ लोग सीढ़ियों के जरिये बाहर निकल आए। कुछ देर बाद ही आग के कारण बाहर निकलने का रास्ता भी बंद हो गया। इसके चलते 100 से अधिक लोग छत पर चढ़ गए। आसपास के लोगों से डरे सहमे लोग जान बचाने की गुहार लगाते रहे। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और सीढ़ियों के जरिये लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब 30 मिनट तक छह पर फंसे लोगों की सांसें अटकी रहीं।

यह भी पढ़ें: Noida News: रैकी कर घरों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चोरी की योजना बनाते पकड़े गए, नकदी, तमंचा और औजार बरामद

यहां से शेयर करें