Noida News: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में कैश (Cash) पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। बीती रात पुलिस ने एनआईबी कट के पास चेकिंग के दौरान एक गाजियाबाद नंबर कार से 4 लाख 97 हजार 500 रुपये मिले हैं। पूछताछ करने पर चालक बरामद नकदी के बारे में सही से जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद थाना सेक्टर 58 पुलिस और एसएसटी टीम ने इसकी सूचना इंकम टैक्स को दी। पुलिस ने बरामद पैसे को गोदाम में रखवा लिया है।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: देश में चल रही परिवर्तन की लहर: महेंद्र नागर
थाना सेक्टर 58 पुलिस (Police Station Sector 58) और एसएसटी टीम (SST Team) एनआईबी कट सेक्टर 62 के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दिल्ली से नोएडा में प्रवेश कर रही गाड़ी संख्या यूपी-14 डीजी 7040 इको स्पोर्ट्स कार को जांच के लिए रोका गया। कार संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई। इसमें से 4 लाख 97 हजार 500 रुपये नकद मिले। इस कार को मक्खनजीत सिंह अरोड़ा चला रहे थे। माखन जीत सिंह लैंड ग्राफ गोल्फ लिंक रोड, पांडव नगर गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस और एसएसटी टीम ने रकम का बिल और सबूत मांगा लेकिन वे बताने में असमर्थ रहे। पुलिस ने पैसे जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी।