Noida । डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर गमीं व खुशी के मौके पर मानवता भलाई का कार्य करना नही भूलते, इसी के तहत ब्लॉक नोएडा सिटी के सेवादार 15 मैम्बर हनीश इन्सां ने पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्ररेणा पर चलते हुए नोएडा एक्सटेंशन स्थित मकान पर अपने बेटे के जन्मदिन की खुशी में पहले नामचर्चा की उसके बाद 3 जरूरतमन्द परिवारों को राशन तथा 15 जरूरतमन्द बच्चों को गर्म कपड़े जिसमें 15 जैकेट, 15 टोपी और 15 मौजे वितरण किये और बच्चों में केक भी बांटा गया। इस कड़-कड़ाती ठंड में जैकेट और टोपी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
Read also: Delhi News: राजनाथ सिंह हरिद्वार में करेंगे पातंजलि गुरुकुल भवन का शिलान्यास