Noida News: जिले के तीनों जोन में तैनात किए गए 39 चौकी प्रभारी

Noida News। पुलिस कमिश्नरी लक्ष्मी सिंह ने तीनों जोन से उप निरीक्षकों और चौकी प्रभारी के तबादले के बाद खाली हुई 39 चौकी प्रभारी तैनात कर दिए हैं।
मालूम हो कि थाना दनकौर में तैनात उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह को सेक्टर 18 का चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक सुखदेव थाना सेक्टर 49 से चौकी जलवायु विहार सेक्टर 20, उप निरीक्षक लाखन सिंह दनकौर से चौकी सेक्टर 29, उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा थाना सेक्टर 58 से चौकी प्रभारी डीएलएफ थाना सेक्टर 20, सतबीर परमार थाना सेक्टर 126 से चौकी प्रभारी निठारी, करुणेश थाना सेक्टर 24 से चौकी प्रभारी सेक्टर 19, विशाल गुप्ता दादरी से चौकी प्रभारी सेक्टर 82 कट, थाना सेक्टर 39, प्रदीप कुमार थाना सेक्टर 126 से चौकी प्रभारी अम्रपाली सफायर, संजय पाल सिंह थाना दनकौर से चौकी प्रभारी सालारपुर नोएडा, संदीप गहलोत थाना एक्सप्रेस वे से चौकी प्रभारी सेक्टर 41 नोएडा, महिला उप निरीक्षक श्वेता थाना बीटा दो से चौकी प्रभारी सेक्टर 37, अजीत थाना एक्सप्रेसवे से चौकी प्रभारी वो टेक्निकल गार्डन, अंकित बाजपेई थाना नॉलेज पार्क से चौकी प्रभारी सेक्टर 98, अनुज कुमार चौकी प्रभारी सेक्टर 44 से चौकी प्रभारी जीआईपी, अंकुर चौधरी थाना सेक्टर 24 से चौकी प्रभारी सदरपुर, संजीव सिंह थाना कासना से चौकी प्रभारी सेक्टर 44, शैलेश कुमार थाना सेक्टर 126 से चौकी प्रभारी सेक्टर 126, अमरपाल सिंह थाना बीटा दो से चौकी प्रभारी सेक्टर 127, पंकज फेस वन से चौकी ओखला बैराज, आलोक कुमार वर्मा रबुपुरा से चौकी प्रभारी विष्टाउन सेक्टर 126, राममिलन थाना ईकोटेक प्रथम से चौकी प्रभारी सेक्टर 54, अभय प्रताप दनकौर से चौकी प्रभारी हरि दर्शन, आयुष मालिक दादरी से चौकी प्रभारी गिझोड, अनु प्रताप सिंह जेवर से चौकी प्रभारी मोरना, शैलेश सिंह चौकी प्रभारी दादरी से चौकी प्रभारी अरावली, नीरज अहलावत जारचा से चौकी प्रभारी 12/22, चरण सिंह सेक्टर 126 से चौकी प्रभारी सेक्टर 156, अवनीश फेस 1 से चौकी सेक्टर 62, प्रमोद कुमार थाना सेक्टर 58 से चौकी सेक्टर 60, अभियेद्र कुमार थाना रबुपुरा से चौकी हरौला, शरद यादव कासना से चौकी गोल चक्कर, राहुल प्रताप बीटा दो से चौकी झुंडपुरा, प्रदीप द्विवेदी चौकी अरावली से चौकी सेक्टर 6 नोएडा, चिराग बालियान कासना से चौकी सेक्टर 47, दीपक कुमार जारचा से चौकी सेक्टर 51, संजीव कुमार राठी थाना फेस वन से चौकी सेक्टर 129, श्रीकांत थाना ईकोटेक प्रथम से चौकी प्रभारी सेक्टर 168, राहुल कुमार सेक्टर 113 से चौकी सोरखा, सत्येंद्र यादव दनकौर से चौकी परथला पर तैनाती दी गई है।

 

यह भी पढ़े : Delhi News: देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरूआत : गडकरी

यहां से शेयर करें