Noida News:सांसद डॉ महेश शर्मा ने गिनाई बजट की उपलब्धियां

Noida News: गौतम बु नगर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने आज बजट 2023-24 का की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बेहतरीन बजट पेश किया गया। जिसमें उन सब का ध्यान रखा गया जो वंचित है। सरकार की योजनाओं से लाभ नहीं ले पाते। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए सरकार ने स्त्री सम्मान पत्र जारी किए हैं। जिस पर 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इतना ही नहीं पीएम आवास योजना के तहत लाखों लोगों को छत मिली है।

यह भी पढ़े:Noida News: प्राधिकरण को लगाई 36 करोड़ की चपत, जानें क्या है मामला

Noida News: उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों को उम्मीद नहीं थी कि कभी बिना पैसे के आते ही खुल पाएंगे। लेकिन बिना खाते खोले गए और लोग उनका पूरा लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का हाल में सब ने देखा होगा कि जब लोग घर में बंद थे तो सभी लोगों के खातों में सीधे डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत रुपए डाले गए। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा सीमांत राज्य है। वहां विकास केवल घोषणाओं तक सीमित था लेकिन अब वह भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना है लगातार विकास के प्रोजेक्ट पूरे हो रहे हैं। चुनाव में भाजपा ने लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाई है। इसके अलावा डा. महेश शर्मा ने अन्य योजनाएं भी बताइ्र्र। इस मौके पर नोएडा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनीष शर्मा गणेश जाटव और तनममय शंकर आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें