UP DGP Prashant Kumar in Noida: उत्तर प्रदेश की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कई बड़ी बातें कही। प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान पुलिस ने जो सुरक्षा व्यवस्था में अपना दायित्व निभाया उसकी प्रशंसा की और कहा कि केवल स्पेशल फोर्स को छोड़ने तो किसी भी पुलिस वाले के पास सीटी और रस्सी के अलावा कोई हथियार नहीं था। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार आज नोएडा सेक्टर 108 पुलिस कमिश्नर ऑफिस आये थे। उन्होंने यहाँ दर्जनों पिंक बूथ, पुलिस चौकी और विडिओवॉल का उद्घाटन किया। इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ साथ तमाम पुलिस अफसर और गौतम बुद्ध नगर के जाने माने लोग मौजूद रहे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस का स्वरूप लगातार बदलता जा रहा है। पुलिस किसी भी प्रकार के अपराध या अपराधियों पर ज़रा भी ढिलाई नहीं बरती। विश्व भर में यूपी पुलिस एक ऐसी पुलिस है जो सबसे अधिक संख्या बल में है, करीब 4,25,000 पुलिस में पद है। उसके अलावा पिछली सरकारों में आधे पद खाली रहते थे। मगर 2017 के बाद लगातार भर्ती की जा रही है, अब केवल 50,000 पद खाली हैं। जिनकी भर्ती जल्द ही निकाली जाएगी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुनिश्चित करते हैं कि किसी भी प्रकार की भर्ती प्रक्रिया में धांधली न हो जो युवा काबिल हैं उन्हें ही नौकरी मिलनी चाहिए। इस वक्त पुलिस में यदि एवरेज उम्र देखे तो 30 वर्ष है, जो कि विश्व में सबसे युवा पुलिस है। उन्होंने कहाँ की प्रदेश में कमिश्नरी व्यवस्था की मांग 50 वर्षों से हो रही थी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। योगी सरकार ने सुरक्षा मजबूत करने के लिए सबसे पहले तीन जिलों में कमिश्नरी व्यवस्था लागू की। जिसमें गौतम बुद्ध नगर भी शामिल है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि करीब 65,000 अपराधियों को सजा दिलाने का काम किया गया है। जिसमें 55 ऐसे हैं जिन्हें मृत्युदंड दिलाया गया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की तारीफ की और कहा कि मिशन शक्ति जब सोचा गया तो तब दिमाग में यही था की ये कैसे धरातल पर उतारा जाएगा। लक्ष्मी सिंह की मेहनत ही है जो आज प्रदेश भर में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
डीजीपी ने कहा प्रभावशाली लोग नहीं कर सकेंगे वसूली
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देखने में आया है कि प्रभावशाली लोग अपने प्रभाव के चलते वसूली करते हैं। सरकारी और गैरसरकारी लोगों को ब्लैकमेल कर वसूली करते हैं। नोएडा में भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास अभी और भी ऐसे लोगों के नाम है जिन पर कार्रवाई होनी जा रही है। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। डीजीपी का यह संदेश पुलिस के लिए एक संजीवनी की तरह माना जा रहा है। अब पुलिस ऐसे मामलों में और तेजी से काम करेंगी।