व्यापारियों से मिलने के लिए नोएडा कैंप कार्यालय पर तय होगा एक दिन,  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर उठाया कदम

Noida News: व्यापारियों और आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अब जिलाधिकारी से मिलने हेतु सप्ताह में एक दिन का समय निर्धारित किया जाएगा। यह कदम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (नोएडा इकाई) के आग्रह पर उठाया गया है।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने इस प्रस्ताव पर संज्ञान लेते हुए जिला श्रम अधिकारी (डीएलसी) राकेश द्विवेदी को नामित किया है। डीएलसी इस विषय पर सभी पहलुओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और प्रस्ताव को अंतिम रूप देंगे।

इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सूरजपुर में डीएलसी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मंडल के चेयरमैन नरेश कुच्छल, अध्यक्ष राम अवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, दिनेश महावर, ओमपाल शर्मा, अंकित कौशिक, विक्रांत चौहान, पीयूष वालिया, संदीप चौहान, सत्यनारायण गोयल, मूलचंद गुप्ता, महेंद्र कटारिया, सुभाष त्यागी और राधेश्याम गोयल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। प्रतिनिधि मंडल ने इस सकारात्मक पहल के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय व्यापारियों और आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान में मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़े: 25 हजार का इनामी बदमाश शाहरूख गिरफ्तार

यहां से शेयर करें