योगेंद्र शर्मा ने कहा, आरडब्ल्यूए के साथ सर्किलवार बैठकें आयोजित करे प्राधिकरण

Noida News: फेडरेशन आॅफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने नोएडा प्राधिकरण से आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ सर्किलवार समीक्षा बैठकें आयोजित करने की मांग की है।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा पूर्व में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बैठकें सफलतापूर्वक आयोजित की गई थीं, लेकिन इन बैठकों को हुए दो माह से अधिक समय बीत चुका है। ऐसे में विकास कार्यों की प्रगति और लंबित मामलों की समीक्षा के लिए सर्किलवार बैठकें जल्द से जल्द होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी बैठक की सफलता उसमें लिए गए निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन पर निर्भर करती है। हमें विश्वास है कि प्रस्तावित विकास कार्यों पर कार्रवाई की जा चुकी होगी, लेकिन समीक्षा बैठक से स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
फोनरवा महासचिव के.के. जैन ने कहा कि आरडब्ल्यूए पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टरों की विकास गतिविधियों की प्रगति का आकलन करना चाहते हैं। इसलिए संबंधित वरिष्ठ प्रबंधकों, विभागीय अधिकारियों और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठकें आयोजित की जाएं। इससे लंबित कार्यों की समयबद्ध पूर्ति और निवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

यहां से शेयर करें