15 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Noida News: थाना फेस-3 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीट पुलिसिंग और गोपनीय व इलेक्ट्रॉनिक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त शहजाद उर्फ मनीष पुत्र रईशुद्दीन को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र से दबोचा। आरोपी पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में टावरों से आरआरयू और अन्य सामान की चोरी करने के कई मामले दर्ज हैं। वह पूर्व में भी जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के अनुसार शहजाद एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर चोरी जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देकर अवैध संपत्ति अर्जित करता था।
यह भी पढ़ें: विधायक ने कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण, हर गांव, मोहल्ले तक विकास कार्य पहुँचाना लक्ष्य

यहां से शेयर करें