तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का हुआ समापन, सांसद ने किया फोटो जर्नलिस्ट को सम्मानित ऐसे कार्यक्रम मीडिया कर्मियों के लिए प्रेरणादायी

Noida News: नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का गुरुवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने फोटो गैलरी का अवलोकन किया और फोटो जर्नलिस्टों की सराहना करते हुए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

डॉ. शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और ऐसे कार्यक्रम मीडिया कर्मियों के लिए प्रेरणादायी साबित होते हैं। उन्होंने मीडिया क्लब को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया।

इस प्रदर्शनी में दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक फोटो जर्नलिस्टों द्वारा खींची गई तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। तीन दिनों तक बड़ी संख्या में शहरवासियों ने गैलरी में आकर तस्वीरों का अवलोकन किया। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने कहा कि एक तस्वीर हजार शब्दों से अधिक भाव व्यक्त करती है और इसके लिए फोटोग्राफर को लंबे समय तक मेहनत करनी पड़ती है।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व विधायक विमला बाथम, ललित ठकराल, विपिन मल्हन, योगेंद्र शर्मा, डॉ. एन.के. शर्मा, डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. पीयूष द्विवेदी, त्रिलोक शर्मा, विकास जैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मीडिया क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सभी फोटो जर्नलिस्टों का आभार जताते हुए कहा कि अगली बार प्रदर्शनी को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में महासचिव जे.पी. सिंह, सचिव जगदीश शर्मा, उपाध्यक्ष अमित चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स, आंचल यादव समेत क्लब के संरक्षक मंडल और सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: भाकियू लोकशक्ति की बैठक में किसानों के मुद्दों पर हुई चर्चा, नोएडा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी महेश तंवर को सौंपी

यहां से शेयर करें