सेक्टर 46: राम बारात में जमकर झूमे श्रद्धालु
रामलीला के पांचवें दिन श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी सेक्टर-46 में राम बारात लीला मंचन में महाराजा दशरथ वह राम सभी भाइयों के साथ बारात लेकर शहर का भ्रमण कर जनक के यहां जाते हैं, यह वर्णन सेक्टर 46 के पूरे सेक्टर में राम बारात निकालने के दौरान देखा गया, इसके बाद नोएडा रोटरी क्लब के सहयोग से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
मुख्य अतिथि राकेश यादव पूर्व राज्य मंत्री तथा पूर्व विधायक राजस्थान जोगिंदर रावण मौजूद रहे, इनके द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा, नोएडा प्राधिकरण से स्वतंत्र कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, शरद कुमार सिन्हा, राकेश यादव, सत्येंद्र शर्मा, भीष्म यादव, फिरे सिंह नागर, संजय तनेजा, अवधेश कुमार, विमल अग्रवाल, श्याम सुंदर गोयल, नवीन गुप्ता, विकास जैन, पवन शर्मा आदि मौजूद थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सीएमडी प्रिया गोल्ड, वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, पूनम सिंह, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, महासचिव गिरजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघल, कथावाचक कृष्ण स्वामी, गौरव कुमार यादव, बलराज गोयल आदि मौजूद रहे।
सेक्टर 62: राम बारात का विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत
श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला मंचन के पांचवें दिन भगवान श्रीराम की बारात एवं शोभायात्रा सेक्टर 20 के हनुमान मंदिर से शहर के विभिन्न सेक्टरों से होती हुई रामलीला मैदान में पहुंची इस दौरान कई जगह राम बारात का स्वागत किया गया।
समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। वहीं रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सलाहकार मनोज शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल, राजकुमार गर्ग, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, पवन गोयल, बजरंग लाल गुप्ता,अजीत चाहर, गौरव मेहरोत्रा,आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, आदि मौजूद थे।
नोएडा स्टेडियमः राम के वियोग में राजा दशरथ ने त्यागे प्राण
नोएडा स्टेडियम में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन की रामलीला मंचन में भगवान राम का निषाद राज से मिलना, केवट से संवाद,श्री राम के वियोग में राजा दशरथ का अपने प्राणों को त्यागना, भरत जी का अपनी ननिहाल से अयोध्या आना एवम माता केकई से संवाद,भरत जी का श्री राम जी से चित्रकूट जाकर मिलने की लीला का मंचन किया ।
इस अवसर पर रामलीला आयोजन समिति के महासचिव संजय बाली और अध्यक्ष टी एन चौरसिया ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया साथ ही कहा कि रामलीला में सभी का सहयोग मिल रहा है जिससे प्रत्येक वर्ष रामलीला में एक से एक बढ़कर रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, सुंदर सिंह राणा, अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग आदि का रामलीला में विशेष योगदान किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव नगर विकास /नोडल अधिकारी अमृत अभिजात की अध्यक्ष्ता में समीक्षा बैठक सम्पन्न