Noida News: थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मेघदूतम पार्क तिराहा, सेक्टर-50 के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से हथियार, कार और नकदी बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध सेंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार चालक व उसका साथी वाहन छोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसे दबोच लिया गया। घायल बदमाश की पहचान जोगेंद्र तोमर पुत्र चंद्रपाल तोमर निवासी ग्राम हमीदपुर, थाना टप्पल, अलीगढ़ के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं, उसके साथी दानिश पुत्र अबरार निवासी गोविंद नगर, थाना कोतवाली नगर, अलीगढ़ को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 2200 रुपये नकद मिले। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की सेंट्रो कार बरामद की है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कार वाहन चोरी में इस्तेमाल की जाती थी। आरोपियों की निशानदेही पर बोलेरो पिकअप गाड़ी और अन्य वाहनों के स्पेयर पार्ट्स भी बरामद हुए हैं। दोनों बदमाशों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: वारदात की फिराक में घूम रहे पांच बदमाश हथियारों समेत गिरफ्तार

