उड़ीसा से गांजा ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से बरामद हुआ 1 क्विंटल 64 किलो ग्राम गांजा

Noida News: थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 क्विंटल 64 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये) और घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद किया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम खेडा चौगानपुर गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ग्रेनाइट पत्थरों से भरे एक ट्रक को रोका गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो पत्थरों के बीच छिपाकर रखे गए छह कट्टों में कुल 31 बंडल गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अलीहसन पुत्र अलीशेर और योगेंद्र पुत्र मोहर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी आर्थिक लाभ के लिए उड़ीसा से गांजा लाकर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते थे। गांजा इन्हें उड़ीसा के अरविंद किशोर उर्फ टोनी से मिलता था, जिसे ग्रेनाइट पत्थरों के बीच छिपाकर लाया जाता था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी पहले भी उड़ीसा से गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश से ट्रक में ग्रेनाइट पत्थर लोड करते और बीच में गांजा छिपाकर बिल्टी दिखाकर टोल व पुलिस चेकिंग से बच निकलते थे। इस बार भी वे इसी तरकीब से गांजे की बड़ी खेप सप्लाई करने आए थे। गिरफ्तार आरोपी अलीहसन ट्रक चलाता है जबकि योगेंद्र सिंह ट्रक का मालिक है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार साथी अरविंद किशोर उर्फ टोनी की तलाश जारी है। डीसीपी ने तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दो सोसाइटियों पर स्वास्थ्य विभाग ने कूड़ा का उचित प्रबंधन न करने पर, 40,400 रुपए का जुर्माना लगाया

यहां से शेयर करें