फेलिक्स अस्पताल में ‘हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन मास्टर्स’ प्रोग्राम की शुरूआत, अक्टूबर 2025 से होगा शुभारंभ, छात्रों को मिलेगा वास्तविक अस्पताल में प्रशिक्षण

Noida News: फेलिक्स हॉस्पिटल, नोएडा ने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। यह कोर्स हेल्थकेयर सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। खास बात यह है कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक अस्पताल के वातावरण में मरीजों और उनकी समस्याओं के बीच रहकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
फेलिक्स हॉस्पिटल के पंकज माथुर ने बताया कि यह दो वर्षीय कार्यक्रम अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। कोर्स नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के स्किल-बेस्ड और इंडस्ट्री-एकेडमिया पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित है। इसमें छात्रों को मास्टर आॅफ वोकेशनल स्टडीज (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसे मेधावी कौशल विश्वविद्यालय, सिक्किम द्वारा दिया जाएगा। यह डिग्री यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। कोर्स की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इंटर्नशिप पहले ही महीने से शुरू हो जाएगी। छात्रों को अस्पताल के विभिन्न विभागों—फ्रंट आॅफिस, हाउसकीपिंग, टीपीए एंड बिलिंग, इंजीनियरिंग, एचआर, क्वालिटी एश्योरेंस, मार्केटिंग, फामेर्सी और सप्लाई चेन—में दो-दो महीने की रोटेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान वे विभागीय कार्यप्रणालियों का प्रत्यक्ष अध्ययन कर सकेंगे। फेलिक्स हॉस्पिटल का यह इनोवेटिव मॉडल पारंपरिक क्लासरूम टीचिंग से बिल्कुल अलग है। छात्रों को प्रतिदिन अस्पताल के विभिन्न विभागों में पोस्ट किया जाएगा, जबकि सैद्धांतिक अध्ययन आॅनलाइन माध्यम से उपलब्ध होगा। इस दौरान उन्हें अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधकों और विभागाध्यक्षों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यह कोर्स विशेष रूप से एलाइड हेल्थ स्ट्रीम से जुड़े छात्रों जैसे नर्सिंग, डेंटिस्ट्री, फिजियोथेरेपी और फामेर्सी की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए लाभकारी होगा।
प्रवेश की जानकारी
यह कोर्स अक्टूबर 2025 से आरंभ होगा। किसी भी पृष्ठभूमि से ग्रेजुएट छात्र, जिन्हें हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में करियर बनाने की इच्छा है, आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पंकज माथुर से 99295 95318 पर संपर्क किया जा सकता है|

यह भी पढ़ें: विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

यहां से शेयर करें