Noida News: लगातार हो रही वर्षा और हथनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से जेवर के खादर क्षेत्र में कई हजार बीघा फसल जलमग्न हो गई है, तथा बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है। जिसको देखते हुए मंगलवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मौके पर जाकर प्रशासनिक अधिकारियों और वहां उपस्थित क्षेत्र के लोगों से जानकारी ली। इस मौके कर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शाम तक और अधिक पानी बढ़ने की संभावना है। इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है। प्रशासन मुस्तैद है और मैं स्वयं भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं।” इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों के किसानों से मिलकर उनका हाल जाना। प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम झुप्पा, कानी गढ़ी, गोविंदगढ़ और करोल आदि ग्राम का दौरा किया गया।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

