Noida News: Police Encounter | थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा डिस्पले चौराहे पर चेकिंग के दौरान दादरी मैन रोड की तरफ से आ रहे बिना नम्बर प्लेट की बाइक स्पलेंडर प्लस सवार को रूकने का इशारा किया गया जो नही रूका, पुलिस द्वारा बाइक का पीछा किया गया तो बाइक सवार व्यक्ति ककराला ईदगाह की तरफ से सेक्टर 112 जाने वाले रोड़ की और भागने लगा। अपने आपको पुलिस द्वारा घिरा देखकर मो0सा0 को छोड़कर अपने हाथ में लिये तंमचे से पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में बदमाश शकील पुत्र हबीब खान निवासी शर्मा की डेरी के पास सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम रोशनपुर थाना चरखारी जिला महोबा यूपी उम्र- 22 वर्ष पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी की मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट बरामद हुयी। घायल अभियुक्त को अस्पताल भर्ती कराया जा रहा है।
आरोपी का विवरण
शकील पुत्र हबीब खान निवासी शर्मा की डेरी के पास सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, मूल पता- ग्राम रोशनपुर थाना चरखारी जिला महोबा उ0प्र
Read also: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा: योगी