Noida News: शौचालय के पास मिला शव

Noida News: सेक्टर-21 स्थित शौचालय के पास बुधवार सुबह अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस उस व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। स्थानीय लोग जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस का दावा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुबह शौचालय के निकट एक व्यक्ति के बेहोश पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया पर तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।

 

 

Noida News: नवरत्न फाउंडेशन्स के शीत कवच अभियान से बच्चों के चेहरे खिले

यहां से शेयर करें