भानु को अलविदा कहकर किसानों ने थामा भाकियू लोक शक्ति का दामन, चौधरी बी सी प्रधान बने राष्ट्रीय महासचिव

Noida News: भानु संगठन को छोड़े हुए सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति में अपने पूरे दल- बल  के साथ और रोड प्रदर्शन के द्वारा ज्वाइन किया, और सभी कार्यकर्ताओं का लोक शक्ति संगठन ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।  जो भानु में पहले काम करते थे  अब वह पदाधिकारी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति में उन्हीं पदों पर कार्य करेंगे।
जिसमें मुख्य रूप से ठाकुर ओमवीर सिंह (राष्ट्रीय प्रवक्ता), चौधरी बीसी प्रधान (राष्ट्रीय महासचिव) ,ठाकुर सतवीर सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि), चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर (परिवहन मंत्री), ठाकुर अमित गौड, ठाकुर कपिल भाटी , अरविंद भाटी,महेश तंवर, राजकुमार मोनू महानगर अध्यक्ष युवा , आनंद भाटी डाक्टर रोहतास, नोएडा ठाकुर सतीश मुखिया , विजपाल भाटी, हरेन्द्र बैसौया, कालू तंवर, ठाकुर विजयपाल प्रधान , अरुण गौतम, ठाकुर नरेश भाटी तहसील अध्यक्ष जेवर , ठाकुर प्रदीप भाटी तहसील अध्यक्ष (सदर) हरि अवाना , अंकुर कश्यप, सुधीर ठाकुर , कुलदीप, सतीश खारी, मनोज शर्मा बटी सोलंकी जयसिंह, पुष्पेंद्र ,पवन पंडित, हरवीर सोलंकी धनंजय सहित सैकड़ों पदाधिकारी जिनमें राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल, जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम जैसे पद शामिल थे ।

कांग्रेस के रामकुमार तंवर पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य मनोनीत, नेतृत्व के प्रति जताया आभार, नोएडा कांग्रेसियों में खुशी की लहर

यहां से शेयर करें