भंगेल एलिवेटेड रोड का कल होगा शुभारंभ, यातायात, मेट्रो, अंडरपास, पर्यटन व सौंदर्यीकरण का मिलेगा तौफ़ा

Noida News: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस बार 15 अगस्त नोएडा वासियों के लिए विकास की नई सौगातें लेकर आ सकता है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, यातायात को सुगम बनाने और जीवन स्तर को बेहतर करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर हैं। इन परियोजनाओं का लाभ न सिर्फ नोएडा बल्कि आसपास के शहरों को भी मिलेगा।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम के अनुसार, मेट्रो रेल की 12,000 करोड़ की परियोजनाओं के अलावा करीब 1,700 करोड़ की अन्य विकास योजनाएं चल रही हैं। इनमें सबसे अहम बहुप्रतीक्षित भंगेल एलिवेटेड रोड का लोकार्पण 15 अगस्त को होने की संभावना है। अगाहपुर पेट्रोल पंप से एनएसईजेड तक 608 करोड़ की लागत से तैयार यह एलिवेटेड रोड डीएससी मार्ग पर लंबे समय से लगने वाले जाम से राहत दिलाएगा। इसके शुरू होने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच ट्रैफिक बेहद सुगम होगा। दिल्ली के मयूर विहार से महामाया फ्लाईओवर तक ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए 5.54 किमी लंबी, 6 लेन की चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य जारी है। इसे दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
मेट्रो विस्तार की रफ्तार
डिपो स्टेशन से बोडाकी एमएमटीएच तक 2.60 किमी विस्तार का काम जारी, लागत 416.34 करोड़।
बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक 11.56 किमी लंबी लाइन का प्रस्ताव, लागत 2,254.35 करोड़।
सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-ट तक 17.435 किमी विस्तार का प्रस्ताव, लागत 2,991.60 करोड़।
दो बड़े अंडरपास
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते यातायात को देखते हुए 16.900 किमी और 6.100 किमी बिंदुओं पर क्रमश: 88.11 करोड़ और 72.10 करोड़ की लागत से दो मेजर अंडरपास बनाए जाएंगे।
तालाबों और पार्कों का सौंदर्यीकरण
ग्राम सोरखा, सुल्तानपुर और असगरपुर के तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। 15 करोड़ की लागत से चल रहे ये कार्य देव-दीपावली तक पूरे होंगे।
वेण्डिंग और फूड जोन
सेक्टर-18, जीआईपी से बॉटनिकल गार्डन और स्काईमार्क के पास 13 करोड़ से स्पेशलाइज्ड फूड व वेण्डिंग जोन विकसित किए जा रहे हैं। सेक्टर-18 का काम पूरा हो चुका है।
मार्केट नवीनीकरण
गोदावरी मार्केट (सेक्टर-37) और सेक्टर-110 सहित कई मार्केट्स का नवीनीकरण ?10 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, ताकि स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिले। इन परियोजनाओं के पूरा होने से नोएडा का इंफ्रास्ट्रक्चर नया आयाम पाएगा और शहर न सिर्फ यातायात व्यवस्था बल्कि पर्यटन और व्यापार के क्षेत्र में भी मजबूती से आगे बढ़ेगा।
एमिटी में राष्ट्रीय रैगिंग विरोधी दिवस पर छात्रों को किया जागरूक

यहां से शेयर करें