दो वाहन चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन बाइक और अवैध चाकू बरामद

Noida News: थाना सेक्टर-39 पुलिस ने वाहन चोरी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें, 4 मास्टर चाबी और 2 अवैध चाकू बरामद किए हैं।
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन पुत्र सुंदर और कृष्णा उर्फ आर्यन पुत्र नृपेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों को सोमबाजार कट, सेक्टर-44 से दबोचा गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे नशे की लत के कारण मिलकर मोटरसाइकिलें चुराते थे और उन्हें राह चलते लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जीएनआईओटी में ‘राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस’ पर विचार गोष्ठी

यहां से शेयर करें