श्रम विभाग जिले में शॉप एक्ट रजिस्ट्रेशन के लिए लगाएगा कैंप, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की पदाधिकारी उपश्रमायुक्त से मिले

Noida News: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के नवनियुक्त उपश्रमायुक्त राकेश द्विवेदी से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उपश्रमायुक्त ने बताया कि श्रम विभाग के शॉप एक्ट के तहत जिले में वर्तमान में 9 लाख दुकानें रजिस्टर्ड हैं, जबकि कुल 52 लाख जीएसटी पंजीकरण हैं। विभाग अब शेष दुकानों के रजिस्ट्रेशन के लिए जिलेभर में कैंप आयोजित करेगा।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से अधिक से अधिक दुकानदार रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ उठा सकेंगे। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह आॅनलाइन होगी और फीस केवल एक बार देनी होगी। व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भरोसा दिलाया कि वे दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करेंगे और कैंप में सक्रिय सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष राम अवतार सिंह, चेयरमैन नरेश कुच्छल, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, दिनेश महावर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

वार्ड 23 में जलभराव, कीचड़ की समस्या से परेशान हो रहे लोग

यहां से शेयर करें