Noida News: ये ऐसा गिरोह जो ATM का कार्ड बदलकर कर देता था आपका  अकाउंट ख़ाली
1 min read

Noida News: ये ऐसा गिरोह जो ATM का कार्ड बदलकर कर देता था आपका अकाउंट ख़ाली

आठ डेबिट कार्ड और 94 हजार रुपये बरामद, नोएडा सहित पूरे एनसीआर में करते थे वारदात
Noida News: एटीएम बूथ के अंदर मदद के बहाने कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंक के आठ डेबिट कार्ड और 94 हजार 500 रुपये बरामद किए। ये लोग नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अन्य शहरों में योजना के तहत कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करते थे।
एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के राम प्रवेश कुमार, राजेश कुमार और शत्रुघ्न महतो के रूप में हुई। तीनों आरोपी वर्तमान में गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में रहते हैं। इन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-22 स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक गिरोह है। वे एटीएम से रुपये निकालने वाले व्यक्तियों से मदद के बहाने उनका डेबिट कार्ड बदलकर बाद में उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे। गिरोह में शामिल दो व्यक्ति एटीएम बूथ के अंदर और एक बाहर में विषम परिस्थितियों में सहयोग के लिए मौजूद रहता था। आरोपी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, दिल्ली आदि पूरे एनसीआर क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे चोरी करते थे। चोरी किए गए धन को आपस में बांट लेते थे। आरोपियों के खिलाफ दिल्ली और नोएडा में कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

Read also: UP News: बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन मरे

 

यहां से शेयर करें