Noida News: थाना सैक्टर 58 पुलिस ने 2 वाहन/मोबाईल फोन चोर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल व एक चोरी का मोबाईल फोन बरामद किया है।
थाना सैक्टर 58 के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा 2 वाहन/मोबाईल चोर को हनुमान मन्दिर सैक्टर-58, नोएडा के पास से गिरफ्तार किया है उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम ध्रूव पुत्र साहिब सिंह व हर्ष पुत्र चन्द्रपाल बताए हैं इनके पास से चोरी की दो स्प्लेंडर बाइक, एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया की बरामद मोबाईल फोन को दोनो इसी मोटर साईकिल पर सवार होकर राह चलते हुये व्यक्ति से नोएडा मोड के पास से छीना था, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक एवं मोबाइल फोन बरामद

