पुलिस से मुठभेड़, मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाला गिरोह समेत, आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Noida News:  थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बड़े चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी एनसीआर और अन्य राज्यों में मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट (फफव), बैटरी और अन्य कीमती उपकरण चोरी करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 हुंडई ओरा कार, 4 आरआरयू, 2 केबल बंडल, डीसीडीबी बॉक्स, वायर कटर, प्लास, आरी, ब्लेड, टेस्टर, पाना, पेचकस सहित चोरी के कई उपकरण बरामद किए हैं।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि एसीपी प्रवीण कुमार सिंह और थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने आरोपियों को सेक्टर-97 बख्तावरपुर अंडरपास के पास मयूर स्कूल फुट ओवर ब्रिज के सामने सर्विस रोड से घेराबंदी कर पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आबिद पुत्र फतेह मोहम्मद, फारूख पुत्र फराकत, फैजान पुत्र रियाज अहमद, मोहम्मद कैफ पुत्र मनोवर हुसैन, मुम्ताज पुत्र हरमान, मोहम्मद मोईन पुत्र शाहिद हुसैन, इस्तखार पुत्र रहमतुल्ला, आयान पुत्र शहजाद के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर के कई स्थानों पर मोबाइल टावरों से आरआरयू, बैटरी व उपकरण चोरी किए हैं। दिन में ये टावर की रेकी करते थे और रात में औजारों की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी का सामान साथी हातिम और मोहसीन के जरिए दिल्ली में बेचा जाता था, जहां एक आरआरयू यूनिट के बदले 70-80 हजार रुपये मिलते थे, जिसे आपस में बांट लिया जाता था।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और बाकी फरार आरोपियों व चोरी का माल बरामद करने के लिए दबिशें जारी हैं।

नाटो महासचिव रुटे ने कहा, “पुतिन की परीक्षा”

यहां से शेयर करें