रामा बैंक्वेट करता था बुक फिर मालिकों की आंखों में धूल झोंक रुपये अपने खाते में करता था ट्रांसफर, जानिए अब इस मैनेजर के खिलाफ़ कंपनी ने क्या उठाया कदम

Noida Rama Banquet case News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रामा बैंक्वेट हॉल कोई परिचय के मोहताज नहीं है। बड़े बड़े शादी समारोह व अन्य कार्यक्रम इन्ही बैंक्वेट हॉल में किए जाते हैं। अब रामा ग्रुप से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। दरअसल रामा ग्रुप आफ बैंक्वेट का पूर्व सेल्स मैनेजर द्वारा हाल बुकिंग की धनराशि को अपने निजी खाते में लेता था। कंपनी का मोबाइल और दस्तावेज भी ले जाने का आरोप है। समूह निदेशक अमरजीत सिंह ने इकोटेक तीन थाना पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर कर कार्रवाई की मांग की है।


क्या कहते है निदेशक अमरजीत सिंह
इस मामले को लेकर रामा ग्रुप के निदेशक अमरजीत सिंह ने बताया कि दो माह पहले रियाज नाम के व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह वेतन पर बतौर सेल्स मैनेजर रखा था। बैंक्वेट हाल बुकिंग और भुगतान लेकर रकम को जमा कराने की जिम्मेदारी रियाज की थी। वह ग्राहकों से बैंक्वेट हाल की बुकिंग करता रहा। इसके एवज में प्राप्त रकम को कंपनी के बैंक खाते के बजाय अपने निजी बैंक खातों में लेता रहा। अकाउंट डिपार्टमेंट से गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर जांच कराई तो तब फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके चलते रियाज को नौकरी से निकाल दिया गया। वह अपने साथ बुकिंग से संबंधित दस्तावेज व कंपनी का मोबाइल भी ले गया। रुपये वापस मांगने पर भी नहीं लौटा रहा है। इससे एडवांस ली रकम का पता नहीं चल रहा है। बुकिंग कराने वाले लोग लगातार फोन कर रहे हैं। संबंधित क्षेत्र के एसीपी बीएस वीर सिंह ने बताया कि शिकायत लेकर मामले में जांच कराई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: एआई तकनीक से भारतीय संस्कृति और इतिहास को सवारने की उमदा पहल,जानिए यूट्यूब चैनल “सनातन अनटोल्ड” पर क्या क्या मिलने वाला है

यहां से शेयर करें