पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल स्नैचर घायल, फर्जी नंबर प्लेट लगी पल्सर बाइक व हथियार बरामद

Noida News:  थाना सेक्टर-20 पुलिस ने डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान मोबाइल स्नैचिंग में लिप्त एक बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ़्तार किया। बदमाश फर्जी नंबर प्लेट लगी पल्सर बाइक से अपने साथी के साथ मौके से भाग रहा था, लेकिन पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक काले रंग की पल्सर बाइक (जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी) बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान हरिश्चंद्र उर्फ हरिया पुत्र भृगुनाथ के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रह रहा था। उसका मूल निवास स्थान ग्राम सरेनू, थाना गौरा बादशाहपुर, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश) है। प्राथमिक पूछताछ में हरिश्चंद्र ने खुलासा किया कि वह दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल और चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। वह और उसका साथी राह चलते महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाते थे और असलहे के दम पर छीना-झपटी कर फरार हो जाते थे। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। सेक्टर-20 थाना प्रभारी धर्मप्रकाश शुक्ला और एसीपी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस की सतर्कता से बड़ी आपराधिक वारदात टल गई। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

गढ़ी शहदरा गांव में ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने किया निरीक्षण, विकास कार्यों में लापरवाही पर जताई नाराजगी

यहां से शेयर करें