Noida News: नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने ग्राम गढ़ी शहदरा का दौरा कर विकास कार्यों की हकीकत जानी। यह दौरा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष भाटी की शिकायत पर किया गया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम भी उनके साथ मौजूद रही।
निरीक्षण के दौरान गांव में जगह-जगह जलभराव, सफाई व्यवस्था में भारी लापरवाही और तालाब की बदहाल स्थिति देख ओएसडी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर फिर से गांव का निरीक्षण करने की बात भी कही। ग्राम विकास समिति की ओर से गांव में बारात घर, लाइब्रेरी और खेल मैदान की मांग भी रखी गई। इस संबंध में सीईओ के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। दौरे के दौरान समिति अध्यक्ष सुभाष भाटी के अलावा गिरिराज शर्मा, विनोद प्रधान, वरुण खारी, जीत राम भाटी, रतन पंडित, राजेंद्र भाटी और पवन कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
गढ़ी शहदरा गांव में ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने किया निरीक्षण, विकास कार्यों में लापरवाही पर जताई नाराजगी

