सपा कार्यकर्ताओ ने मनाई छोटे लोहिया पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती, सपा कार्यालय पर विचार गोष्टी और मासिक बैठक का भी किया आयोजन

Noida News: पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके संघर्षशील जीवन पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर पार्टी की मासिक बैठक का भी आयोजन किया।
जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र एक सच्चे समाजवादी नेता थे, जिनका सारा जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा। उनकी समाजवादी विचारधारा के प्रति दृढ़ता एवं निष्ठा के कारण उनको छोटे लोहिया कहा जाता था। युवा अवस्था में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर समाजवादी विचारधारा से जुड़ने के बाद उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान के लिए सराहनीय काम किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र वह सच्चे समाजवादी नेता थे जिन्होने गरीब, मजदूर वंचित, शोषितों कि आवाज को सड़क से संसद तक बुलंद किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, इन्दर प्रधान, सुनील भाटी देवटा ,कृशान्त भाटी, रामशरण नागर एडवोकेट, मिंटी खारी, कृष्णा चौहान, यूनुस प्रधान, विक्रम टाइगर, कपिल ननका अकबर खान, मनोज शर्मा, अजय चौधरी, सुनीता यादव, शशि यादव, नवीन भाटी, अक्षय चौधरी, लाल सिंह गौतम महेश भाटी, हैप्पी पंडित, जय यादव, जुगती सिंह, विकास भनौता, अक्षय सिंह भाटी, दीपक नागर, नवाव कुरैशी, विनोद लोहिया, सुदेश भाटी, कुलदीप भाटी, हरवीर प्रधान, अनिल प्रजापति पवन जोगी, लखन जाटव, जय सिंह चंदेल, वकील सिद्दकी, प्रतीक भाटी, जगदीप नागर, चौधरी ब्रह्मपाल सिंह, सन्नी प्रजापति, अनीस अहमद, जाकिर जेडी, गजब भाटी, शीतल शर्मा, अंजली श्रीवास्तव, उमेश सिंह, असगर सैफी, मनदीप भाटी, रजनी, दिलसाना, राहुल, किट्टू चौधरी, प्रियांशी, अर्चना, पिंकी, बिलाल सैफी, अरबाज चौधरी आदि मौजूद रहे।

अनंत चतुर्दशी पर बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रखने की मांग, विश्व जैन संगठन ने डीएम के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा

यहां से शेयर करें