Noida News: नोएडा गोलचक्कर से अट्टा पीर तक रोड होगी री-डिजाइन, तीन दिन में अधिकारियों को देनी होगी रिपोर्ट, पानी निकासी और फुटपाथ होंगे ठगी

Noida News:  सेक्टर-1 गोलचक्कर से सेक्टर-27 अट्टा पीर तक रास्ते को री-डिजाइन किया जाएगा। पानी निकासी से लेकर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ ठीक करने समेत अन्य काम किए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सोमवार को निरीक्षण के बाद गोलचक्कर से अट्टा पीर तक के रास्ते को री-डिजाइन करने के लिए अधिकारियों से तीन दिन में सर्वे कर रिपोर्ट मांगी है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने सोमवार को डीएससी रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामने आया कि सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास रजनीगंधा चौराहे की तरफ सड़क किनारे पानी भरा हुआ है। यहां पर सर्विस रोड ऊंची और मुख्य सड़क नीची है। इसके आगे सीईओ ने देखा कि फुटपाथ काफी कम हिस्से में बने हैं। जिस जगह बने हैं वह भी टूटी-फूट हालत में हैं। इसी तरह रजनीगंधा चौराहे से गोलचक्कर की तरफ जाते समय सेक्टर-16 कार बाजार वाले कट पर भी यातायात प्रभावित हो रहा था।
सीईओ ने सेक्टर-98 स्काई मार्क के पास स्थित सेक्टर-104 हाजीपुर लालबत्ती, लालबत्ती से लगे अंडरपास के अलावा सेक्टर-128 जेपी गोलचक्कर का भी निरीक्षण किया। इस हिस्से को री-डिजाइन करने के निर्देश सीईओ ने दिए। यहां पर सुबह-शाम लंबे जाम में वाहन चालक फंसते हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि जेपी गोलचक्कर का आकार छोटा किया जाएगा।

Noida News: शिकायत पर डीएम ने किया गांवों का निरीक्षण, गौतमबुद्ध नगर में जल निकासी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

यहां से शेयर करें