Noida News: थाना जारचा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला बदर किए गए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुमेश कुमार ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अमन उर्फ गौरव पुत्र मनवीर को ग्राम आनंदपुर से गिरफ्तार किया गया।
अमन के खिलाफ न्यायालय द्वारा जिला बदर की कार्रवाई की गई थी, इसके बावजूद वह क्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीसीपी ने व्यापारियों संग की गोष्ठी, कानून-व्यवस्था पर हुई चर्चा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला बदर अभियुक्त

