Noida News: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने मंगलवार को नोएडा का दौरा कर व्यापारियों की समस्याओं को जाना। इस दौरान मंडल के नोएडा चेयरमैन नरेश कुच्छल और अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने उनका स्वागत किया।
बैठक में बिजली विभाग की नीतियों, विशेषकर बढ़ती दरों और जबरन लगाए जा रहे प्रीपेड मीटरों पर नाराजगी जताई गई। व्यापारियों ने मांग की कि विद्युत दरें सीमावर्ती राज्यों के समान की जाएं, अन्यथा विरोध जारी रहेगा।
इस मौके पर नरेश कुच्छल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा टोल टैक्स में दी गई छूट का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से लागू होने जा रही नई योजना के तहत 3000 का फास्टैग रिचार्ज कर 200 बार देशभर में टोल पार किया जा सकता है, जिससे व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट, टीडीएस सीमा बढ़ाने और आयकर फाइलिंग अवधि बढ़ाने जैसे निर्णयों की सराहना की। उन्होंने व्यापारियों से सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने प्रीपेड मीटरों का विरोध करते हुए कहा कि बिजली विभाग आम जनता का शोषण कर रहा है।
प्रांतीय अध्यक्ष कंछल ने भरोसा दिलाया कि मंडल व्यापारियों की आवाज उठाता रहेगा।
इस अवसर पर दिनेश महावर, महेंद्र कटारिया, ओमपाल शर्मा, सुभाष त्यागी, बृजमोहन राजपूत, विक्रांत चौहान, अंकित कौशिक, पीयूष वालिया सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण चला हरियाली की राह पर, रोड पर किया पौधरोपण

