फोटो जर्नलिस्ट पर जानलेवा हमला, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Noida News: थाना सेक्टर-113 पुलिस ने चेकिंग के दौरान फोटो जर्नलिस्ट पर चाकू से हमला करने वाले वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक पुत्र विनोद शर्मा, निवासी ग्राम सफार्बाद, नोएडा के रूप में हुई है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नागौरी फार्म हाउस के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, दीपक ने सोमवार रात ग्राम सफार्बाद निवासी फोटो जर्नलिस्ट प्रमोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया था। उसके खिलाफ पहले से 11 मुकदमे दर्ज हैं।

इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग के नाम पर की थी करोड़ों की ठगी, पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

यहां से शेयर करें