इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग के नाम पर की थी करोड़ों की ठगी, पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

Noida News: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी ने एक पीड़ित से करीब 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने उसे फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नितेश कुमार प्रसाद पुत्र शिव शंकर प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है, जबकि उसके बैंक खाते से 26 लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं।
एडिशनल डीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि 22 जुलाई को पीड़ित द्वारा थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़ित का कहना था कि एक व्यक्ति ने स्वयं को अबाउट वेल्थ नामक कोलकाता की कंपनी का कर्मचारी बताकर व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग के जरिए मोटा लाभ कमाने का झांसा दिया। आरोपी ने धीरे-धीरे विश्वास में लेकर 2.89 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पूछताछ में आरोपी नितेश ने बताया कि उसने अपना बैंक खाता एक अन्य व्यक्ति को 2 प्रतिशत कमीशन पर उपयोग के लिए दिया था। उसी खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई, जिसमें से 26 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज कर दिए हैं।

धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

यहां से शेयर करें