हाईटेक शहर में ग्राम मंगरौली व छपरौली आज भी श्मशान घाट से वंचित

Noida News: एक ओर नोएडा को देश का हाईटेक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रगतिशील शहर माना जाता है, वहीं दूसरी ओर इसके अंतर्गत आने वाले ग्राम मंगरौली और छपरौली आज भी श्मशान घाट जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आज तक इन गांवों में श्मशान घाट की व्यवस्था नहीं की गई है, जिस कारण मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें यमुना घाट तक जाना पड़ता है। वहां भी दाह संस्कार के लिए उचित इंतजाम नहीं हैं।
बरसात के मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। कीचड़ और फिसलन के कारण शव ले जाने में बहुत परेशानी होती है, यहां तक कि कई बार शव भी गिर जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यह न केवल मानवीय दृष्टिकोण से अत्यंत दुखद है, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता को भी उजागर करता है। ग्रामीणों का कहना है कि नोएडा जैसे आधुनिक शहर में रहते हुए भी उन्हें 100 वर्ष पीछे छूटे गांव जैसा अनुभव होता है। सबसे ज्यादा पीड़ा तब होती है जब अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील कार्य के लिए शव को कंधों पर उठाकर कीचड़ भरे रास्तों से ले जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मंगरौली और छपरौली में शीघ्र ही एक उचित और पक्के श्मशान घाट का निर्माण कराया जाए, ताकि अंतिम यात्रा को सम्मानपूर्वक पूरा किया जा सके और लोगों को इस अमानवीय स्थिति से राहत मिल सके।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने बनाया नया मंच, ‘भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक)’ के बैनर तले लड़ी जाएगी हक की लड़ाई

यहां से शेयर करें