पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने बनाया नया मंच, ‘भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक)’ के बैनर तले लड़ी जाएगी हक की लड़ाई

Noida News: किसानों की समस्याओं को लेकर अब एक नया संगठन सामने आया है। सोमवार को नोएडा मीडिया क्लब, सेक्टर-29 में आयोजित एक प्रेसवार्ता में ‘भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक मंच)’  के गठन की घोषणा की गई। यह संगठन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक रहेगा और किसानों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा।
प्रेसवार्ता में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह ने बताया कि मेरठ में आयोजित किसान पंचायत में देशभर के किसान नेताओं से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया था कि किसानों की समस्याओं जैसे  न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), गन्ना मूल्य वृद्धि, बिजली दरों में कमी आदि मुद्दों को लेकर एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा। इसी उद्देश्य से इस नए मंच की नींव रखी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन पूरी तरह अराजनीतिक रहेगा और किसी भी राजनीतिक दल से उसका कोई संबंध नहीं होगा। केवल किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए यह मंच काम करेगा। इस अवसर पर संगठन के अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई: जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष: चौधरी जीवन सिंह नागर, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री: पंडित रामकुमार शर्मा, सदस्य: चौधरी विनोद, जटोली चौधरी वीरेंद्र सिंह, अंकित चौधरी, परवीन शर्मा, गोपी कश्यप, मनोज तेवतिया, विजय भारद्वाज आदि। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे और सभी ने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मंच ने साफ किया कि आने वाले समय में किसानों की आवाज को निर्णायक रूप से उठाया जाएगा।

सीबीएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों किया सम्मान

यहां से शेयर करें