ऊपर नीचे असली नोट लगाकर बीच में लगाता था कागज की गड्डी, ऐसे बनाते थे लोगों को बेवकूफ

नोएडा । थाना सेक्टर-63 पुलिस ने कागज की गाड़ी के ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 500 रुपए नगद एक कागज की गड्डी और एक चाकू बरामद किया है।
थाना सेक्टर-63 के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे जाल साज को गिरफ्तार किया है, जो असली नोट कागज की गाड़ी के ऊपर नीचे लगाकर लोगों को असली नोट बताकर उनके साथ जाल साजी करने वाले जाल साज को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम इरफान पुत्र रहमत निवासी बवाना दिल्ली बताया है। उसके पास से असली नोट और एक कागज की गड्डी बरामद की है।

ज़मीन का एग्रीमेंट किसी को और बेच दी किसी और को, कमिश्नर ने दियें कड़े निर्देश, अब इन लोगों की आयी शामत

 

 

यहां से शेयर करें