मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, दूसरा कॉम्बिंग में दबोचा तमंचा, चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

Noida News: थाना फेस-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गोली लगने से घायल कर गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा ह्रदेश कठारिया ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस की टीम नया गांव तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने मोटरसाइकिल को तेज मोड़कर निम्मी विहार की ओर दौड़ा दिया। संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो दोनों बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे। खुद को घिरता देख उन्होंने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान रोशन पुत्र जीरेन, निवासी ग्राम रवेड़ा, थाना कमडरा, गुमला (झारखंड), हाल निवासी भंगेल, थाना फेस-2, नोएडा के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। दूसरे बदमाश को पुलिस ने क्षेत्र में कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान धन्नंजय पुत्र अशोक, निवासी नोथर कॉलोनी, थाना फरक्खा, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से चोरी की एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल वारदातों में किया जा रहा था।

चेन स्नैचर पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा, चोरी की बाइक और 50 हजार से अधिक नकद बरामद

यहां से शेयर करें