Noida News: खड़ी कारों के टायर चुराने वाले शातिर गिरोह का थाना बीटा-2 पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से चोरी के 20 टायर, अवैध हथियार, कार और टायर चोरी के उपकरण बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि रविवार रात थाना बीटा-2 क्षेत्र के गामा-1 में गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध स्विफ्ट कार खड़ी दिखाई दी, जिसके पास दूसरी कार के टायर खोलते हुए दो युवक दिखे। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे और पीछा करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों की पहचान मनोज पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम नागपुर, थाना बिसोली, बदायूं (वर्तमान पता मुबारकपुर) और अंकित पुत्र प्रेमनारायण निवासी रामनगर, थाना लाइनपार, फिरोजाबाद (वर्तमान पता मुबारकपुर) के रूप में हुई है। उनके पास से 1-1 तमंचा, खोखा कारतूस और 2-2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके पर कॉम्बिंग अभियान चलाया और दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान राहुल पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम बबनूआ, थाना तिलहर, शाहजहाँपुर (वर्तमान पता मोहल्ला भूड़) और मनीष पुत्र शिवदान सिंह निवासी बगलभूसा, थाना खंदोली, आगरा (वर्तमान पता मुबारकपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से विभिन्न स्थानों पर खड़ी गाड़ियों के टायर चुराकर उन्हें बेचने का धंधा कर रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की फौज हीरो, भाजपा की विदेश नीति जीरो

