Noida News: मेट्रो स्टेशन में अश्लील हरकत कर रहा युवक गिरफ्तार

UP Crime:

नोएडा । सेक्टर-58 के पुलिस ने सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन में अश्लील हरकत करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। स्टेशन के कर्मचारियों ने उसको पकड़कर पुलिस को सौंपा था। इस मामले में स्टेशन मैनेजर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मैनेजर राशिद अली ने पुलिस को शिकायत दी कि सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों परसुबह करीब 7.30 एक युवक अश्लील हरकत कर रहा था। उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान जिला हापुड़ के गांव सदरपुर के 25 वर्षीय करण चौहान के रूप में हुई। स्टेशन के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्टेशन मैनेजर ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले भी स्टेशन में अश्लील हरकत कर चुका है। आरोपी की करतूत स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।
सेक्टर-58 थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी स्टेशन पर आने-जाने वाली महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत करता था। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगी है। बता दें कि कुछ दिन पहले पोस्टमार्टम हाउस में एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया था।

Read also:सुसाइड या हादसा: महिला की 21वीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत

 

यहां से शेयर करें