Noida News: आठ लाख की लूट में था शामिल, बीटा-2 पुलिस ने एटीएस गोलचक्कर से दबोचा

Noida News: थाना बीटा-2 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे शातिर अपराधी निखिल पुत्र देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त को थाना क्षेत्र के एटीएस गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार, निखिल एक सक्रिय आपराधिक गिरोह का सदस्य है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
पुलिस के मुताबिक, निखिल ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्र के बल पर चोरी की गई कार से गैस कनेक्शन एजेंट की बाइक को टक्कर मारकर उसके पास से आठ लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। इससे पूर्व भी आरोपी और उसके गिरोह के खिलाफ लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Noida News: सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के आवास पर हुआ राज्यसभा सांसद का स्वागत

यहां से शेयर करें